जबलपुरमध्य प्रदेश
अस्तांचल को जाते आध्यात्म के सूर्य को नमन करने एकत्र हुआ जैन समाज, अश्रुओं के अर्ध्य से दी अंतिम विदाई

जबलपुर, यशभारत। संपूर्ण भारतवर्ष में आधात्म और तपस्या के द्योतक जैन मुनि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के समाधि संलेखना की खबर बिजली की रफ्तार से फैली और संपूर्ण देश को दुखित कर गई। जबलपुर में जैन समाज के लोगों ने इस दुखित क्षणों में अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और बड़ा फुहारा पर एलईडी के माध्यम से आचार्य श्री की अंतिम क्रिया विधि के साक्षी बने और गुरु चरणों में अंतिम श्रद्धायुक्त प्रणाम अर्पित किया। इस अवसर पर अनेक लोगों की आंखें अश्रुओं से नम रहीं। मानों अस्तांचल को जाते हुए आध्यात्म के सूर्य को अर्ध्य देकर अंतिम विदाई दी जा रही हो।