जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

Jabalpur news :- कुल्हाड़ी मारकर कर युवक की हत्या. घटना से सनसनी

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

*मजाक बनी हत्या का कारण .आरोपी की तलाश जारी*

 

जबलपुर यशभारत ।

जिले के पाटन थाना अंतर्गत ग्राम पिपरिया मडवा में उसे समय सनसनी का माहौल निर्मित हो गया जब दो लोगों के बीच हंसी मजाक ने देखते ही देखते विवाद का रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला कर दूसरी व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है। जानकारी अनुसार पुलिस को राजकुमारी पाल उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम पिपरिया मडवा पाटन ने बताया कि वह अपनी 2 बेटियों एवं पति चैन सिंह पाल के साथ रहती है। 20 सितंबर को रात लगभग 9 बजे पति चैन सिंह पाल ने घर आकर बताया कि थोड़ी देर पहले उनका गांव के ही धरमदास उर्फ कुटटल से हसी मजाक में विवाद हो गया था, जो उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था। इसके बाद चैन सिंह परिजनों के साथ खाना खाकर सेा गया था।

 

कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा हत्यारा

महिला ने बताया कि गुरुवार को दोपहर लगभग 12:30 बजे विगत दिवस हुई लड़ाई की बात पर धरमदास उर्फ कुट्टल मल्लाह उसके पति चैन सिंह की हत्या करने की नियत से हाथ में धारदार कुल्हाडी लेकर आया और उसके घर के सामने खड़े होकर पति का नाम लेते हुये गाली गलोज करने लगा। उसना बाहर जाकर देखा तो वह कहने लगा कि तेरे पति चैन सिंह का नामो निशान मिटा दूंगा। तभी पति घर से बाहर निकले और बेाले कि गालियां किसे दे रहा है तो इतने में धरमदास ने अपने हाथ में ली हुई कुल्हाडी से हमलाकर पति चैन सिंह की गर्दन के पास चोट पहॅुचा दी। चैन सिंह वहीं घर के सामने स्कूल के पास खाली जगह में गिर गये पति के जबड़े में चोट आ गयी, कुल्हाडी मारने के बाद धरमदास वहां से भाग निकला। इसके बाद घायल अवस्था में चैन सिंह को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button