
गांधी जयंती पर केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल गांधी जयंती के अवसर पर भोपाल के जवाहर चौक पर स्थित खादी ग्रामोद्योग भंडार पहुंचे, जहां केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। वही मंत्री प्रहलाद पटेल ने चरखा भी चलाया। इसके बाद अपने लिए खादी का कुर्ता लिया। साथ ही भारत में बने खादी के कपड़े के गुणों पर चर्चा की और आम लोगों से खादी को बढ़ावा देने का आह्वान किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पटेल बोले- मैं पदयात्रा कर राजनीति करने वाला आदमी
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि मैं पैदल यात्रा करके राजनीति करने वाला आदमी हूं। महात्मा गांधी ने जमीन से जुड़ने के तीन प्रमुख मार्ग बताए हैं। जिसे आसानी के साथ आम आदमी स्वीकार कर सकता है। पहला खादी पहनना और खादी को प्रोत्साहित करना। ये हमारी आत्मनिर्भरता का सीधा संदेश था। दूसरा मार्ग है नशा मुक्त होना, जिसके लिए व्यक्ति को ही संकल्प लेना होगा, यदि आप इसे लेते हैं तो ये आपकी पीढ़ी की मजबूती की गारंटी है। तीसरा संकल्प है, स्वच्छता यदि हमारा आत्म अनुशासन ठीक है तो हमारा घर भी ठीक रहेगा और समाज जीवन में जो भी स्थान रहेंगे वह भी स्वच्छ रहेंगे।
खादी से बने कपड़ों की तारीफ करते हुए, केंद्रीय राज्य प्रहलाद पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से अपील की है कि त्योहारों पर खादी ग्रामोद्योग के उत्पाद ही उपहार में देने की कोशिश करें। खादी स्थानीय ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल देने के साथ ही हमारे स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के भी ज्यादा अनुकूल है, इसलिए खादी वैश्विक स्तर पर बहुत बड़ी भूमिका निभा सकती है। खादी एक ऐसा वस्त्र है जो सर्दियों में गर्मी और गर्मियों में ठंड का एहसास दिलाता है। खादी हाथ से कता और हाथ से बुना हुआ वस्त्र है। जिसे भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान देशभक्ति का दर्जा हासिल हुआ और जिसने स्वदेशी की भावना को सृजित किया।