JABALPUR NEWS- मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी की ईसी बैठक में हंगामा: परीक्षा नियंत्रक सचिन कुचिया भ्रष्टाचार किया, हटाया जाए

जबलपुर, यशभारत। मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी की ईसी बैठक में एक बार फिर भ्रष्टाचार, समय पर परीक्षा परिणाम और मार्कशीट प्रिंट सहित अन्य मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा हुआ। बैठक के दौरान पहुंचे मेडिकल छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर सचिन कुचिया पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए पद से अलग करने की मांग रखी। संगठन के पदाधिकारियों ने परीक्षा नियंत्रक द्वारा की गई गलतियों का पूरा काला चिट्ठा ईसी मेम्बरों के समक्ष रख दिया।

संगठन पदाधिकारियों का आरोप था कि नर्सिंग पाठयक्रमों के कॉलेज संचालकों की सांठ-गांठ कर उत्तरपुस्तिकाओं को गीला कराया गया इसके बाद औसत अंक देकर लाखों रूपयों की कमाई की गई। यहां तक इस मामले में किसी भी अधिकारी पर प्रकरण दर्ज नहीं कराया गया। मप्र स्टूडेंट यूनियन के अभिषेक पांडे सहित अन्य ने कुलपति को कुलाधिपति को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि विवि की परीक्षा शाखा में नित्त नए तरीकों से भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
एम.पी. मेडिकल यूनिवर्सिटी में अनियमितताओं के धारा 51 जगाकर कुलपति को हटाया गया नये कुलपति अशोक खंडेलवाल के कार्यकाल में और संगठित और सुनियोजित रूप में सामने है। सचिन कुचया के काले कारनामे आंख मंूदकर और समर्थन की ओर इंगित करता है। छात्र संगठन ने उक्त प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराकर भ्रष्ट परीक्षा सचिन कुपया के विरूद्ध कड़ी से कड़ी करने की मांग रखी।