जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
JABALPUR NEWS:- शाहीनाका में युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने युवक पर लगाया हत्या का आरोप


JABALPUR NEWS:- जबलपुर, यश भारत। शाही नाका गढ़ा में रहने वाले 35 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। परिजनों ने छेत्र में रहने वाले अनिल केवट पर हत्या का आरोप लगाए हुए बताया है कि अनिल केवट बीती रात राजकुमार केवट को अपने साथ लेकर गया था फिर अनिल ने राजकुमार को शराब पिलवाई। JBALPUR NEWS:-
रात को राजकुमार घर आया तो उसकी हालत बिगड़ने लगी जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल ले गए जहां कुछ घंटे इलाज के बाद राजकुमार की मौत हो गई। पुलिस ने लाश को पंचनामा कार्यवाही के बाद पी एम के लिए अस्पताल भिजवाते हुए प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने गढ़ा पुलिस से मांग की है कि मामले की जांच करके अनिल केवट के खिलाफ कार्यवाही करें। JABALPUR NEWS”:-
ALSO REED:- JABALPUR NEWS- एमयू : अयोग्य को बना दिया औषध संकायाध्यक्ष- आरोप
ALSO REED:- JABALPUR NEWS-एक मां को बेटी की पीड़ा सोने नहीं देती, दूसरी मां ने बेटी को संपत्ति से किया बेदखल
