JABALPUR NEWS: लोक सेवा केंद्र एसी-कूलर बंद, परेशान हो रहे लोग: स्टाफ को चिंता नहीं

जबलपुर, यशभारत। कलेक्ट्रेट स्थित लोक सेवा केंद्र में व्यवस्थाएं पटरी से उतर आई है। बीते कई दिनों से लोग गर्मी से परेशान हो रहे है। लोक सेवा केंद्र में कूलर-पंखा और एसी तो जरूर लगे लेकिन चल कोई भी नहीं रहा है। लोक सेवा केंद्र के अधिकारी और अन्य स्टाफ कूलर-पंखा के सुधार कार्य की वजाए हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं।

किसके बताए सुनने वाला कोई नहीं
लोकसेवा केंद्र पहुंच रहे लोगों का कहना है कि गर्मी की वजह से लोक सेवा केंद्र में परेशानी उठानी पड़ रही है। कई दिनों से कूलर-एसी नहीं चल रहे हैं अब समस्या ये है कि इसको लेकर किससे कहे इस बारे में भी जानकारी नहीं क्योंकि लोक सेवा केंद्र का स्टाफ यह कहकर अपनी जिम्मेदारी से बच जाते हैं कि एसी कूलर बनाना उनका काम नहीं है।
गर्मी से हलाकान
लोकसेवा केंद्र पहुंचने वाले लोग इस समय गर्मी से हलाकान है। उनका कहना है कि एसी-कूलर होने के बाबजूद गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। लोक सेवा केंद्र का स्टाफ अपनी जिम्मेदारी से बच रहा है।
लोक सेवा केंद्र के अधिकारी लापरवाह
कूलर-एसी होने के बाबजूद अगर वह बंद है तो इसमें लोक सेवा केंद्र के अधिकारियों की लापरवाही है क्योंकि अगर एसी-कूलर खराब है तो उनको बनवाने की जिम्मेदारी लोक सेवा केंद्र अधिकारियों की है ।