JABALPUR NEWS- गर्भवती नवविवाहिता चढ़ गई दहेज की भेंट : बाइक की डिमांड कर ससुराल पक्ष करता था प्रताडि़त

जबलपुर, यशभारत। कुडम में दहेज के लिए 9 माह की नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग जांच के बाद आरोपी पति और सास के खिलाफ मामला कर, दोनों को अभिरक्षा में लिया गया है।
जानकारी अनुसार उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अपूर्वा किलेदार ने बताया थाना कुण्डम में ग्राम देवरी में एक महिला द्वारा फ ांसी लगा लेने की सूचना पर पहुंची पुलिस को सुखलाल तेकाम 50 वर्ष निवासी सहजपुर थाना घंसौर जिला सिवनी ने बताया था कि उनकी बेटी राधा 25 साल फ ांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
9 माह के गर्भ से थी राधा
जांच के दौरान पता चला कि राधा की शादी 21 को ग्राम देवरी कला के हनुमत सिंह से हिन्दू रीति रिवाज से हुयी थी । शादी के कुछ दिनों तक राधा अपने ससुराल में अच्छे से रही, फिर दामाद हनुमत एवं सास गुमता बाई राधा को परेशान करने लगे और दहेज में बाइक लाने का उलाहना देने लगे । दामाद हनुमत एवं सास गुमता बाई आये दिन राधा को दहेज की मांग को लेकर शारीरिक मानसिक रूप से प्रताडि़त करते थे, राधा बाई 9 महिने की गर्भवती थी । सास एवं पति द्वारा प्रताडित करने से परेशान होकर राधा ने फ ांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर, जांच में लिया है।