जबलपुर

Jabalpur Muharram. मुहर्रम: सवारी-ताजियों का आख़िरी सफर आज

Untitled 2 copy 4

दोपहर से शुरू होंगे जुलूस, रात को कर्बला में होगा समापन

 

जबलपुर,यशभारत। शहादत के पर्व मुहर्रम की आज यौमे आशूरा ( यौमे शहादत) है। तारीखे कर्बला के अनुसार पैगम्बरें इस्लाम हजरत मुहम्मद ( सल्ल. ) के नवासे हजरत इमाम हुसैन अपने 72 जानिसारों के साथ कर्बला के मैदान मे तीन दिन प्यासे रहकर दसवीं मुहर्रम यौमे आशूरा को शहादत का जाम नोश फरमाया। इमाम आली मुकाम की शहादत बातिल ( असत्य) पर हक ( सत्य) की फतह ( जीत) का ऐलान है।
बुधवार को दोपहर जुहर की नमाज अदा करने के बाद नगर की विभिन्न स्थानों से सवारी ताजियों के जुलूस निकलेंगे। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों से बड़ी संख्या मे लंगर बाटने वाले वाहन भी शामिल होंगे। शहजादा ए मुफ़्ती ए आज़म सूफ़ी जियाउल हक़ कादरी बुरहानी भी लंगर ए आम मे शिरकत करेंगे। बहोराबाग़, चार खम्बा, मछली मार्केट, मिलौनीगंज, कोतवाली, कमानिया, बड़ा फुहारा, बलदेव बाग़, आगा चौक होते हुए जुलूस रानीताल कर्बला पहुंचेगा। जहाँ परंपरानुसार ताजिये सवारी ठंडे किये जाएंगे। जुलूस मे शामिल लंगर बाटने वाले वाहन आगा चौक से रानीताल मार्ग मे आगे बढ़ जायेंगे ।

गढ़ा, सदर में भी निकलेगा जुलूस
छावनी क्षेत्र सदर मे सवारी ताजियों का जुलूस शाम 4 बजे निकाला जाएगा । जो सदर बाजार की गलियों मे गस्त उपरांत रानीताल कर्बला जाएगा और सवारी ताजिये ठंडे किये जाएंगे। इसी प्रकार गढ़ा में भी सवारी ताजियों का जुलूस शाम 4 बजे निकाला जाएगा । जो आनंद कुंज, गढ़ा बाजार, त्रिपुरी चौक होते हुए सूपाताल कर्बला पहुंचेगा जहाँ परंपरानुसार ताजिये सवारी ठंडे किये जाएंगे।वहीं नगर की शिया समुदाय द्वारा प्रात: 7 बजे आमाले आशूरा अदा करने पश्चात गलगला स्थित शिया इमामबाड़े मे मजलिस होगी। मजलिस उपरांत अलम जुलूस निकलेगा । जिसमे शिया नौजवान मातम करेंगे।

अलम जुलूस फूटाताल, खटीक मुहल्ला, होते हुए सिटी कोतवाली पहुंचेगा। जहाँ मौलाना सादिक अब्बास साहब तक़रीर बयान करेंगे। तक़रीर उपरांत जुलूस बड़ा फुहारा निवाडगंज बलदेवबाग़ होते हुए रानीताल कर्बला मे जुलूस का समापन होगा। रात्रि 8 बजे शिया इमामबाड़े मे शामे गरीबा की मजलिस होगी।
०००००००००

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel