Jabalpur horrific road accident.हाईवा से टकराया तेज रफ्तार ट्रक, भड़की आग, चालक-परिचालक जिंदा जले

पनागर के ग्राम बम्नोदा बायपास के पास देर रात करीब 3 बजे बजे भीषण सड़क हादसा
प्रयागराज से जबलपुर आ रहा था ट्रक
सड़क किनारे चालक बदल रहा था हाईवा का टायर
जबलपुर,यशभारत। पनागर थानांतर्गत ग्राम बम्नोदा के बायपास में देर रात करीब 3 बजे के आसपास सड़क किनारे हाईवा से ट्रक की जबर्दस्त भिड़ंत हो गई जिसके बाद वाहनों में आग लग गई और ट्रक में बैठे चालक-परिचालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने फायर अमले की मदद से वाहनों में लगी आग पर काबू घंटों की मशक्कत के बाद पाया। पनागर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बम्रोदा के पास हाईवा का टायर पंचर हो गया था और चालक टायर बदल रहा था तभी देर रात 3 बजे के आसपास तेज रफ्तार से आया ट्रक हाईवा से टकरा गया और फिर तुरंत ही दोनों वाहनों में आग भड़क उठी।
ट्रक में लोड थी जेसीबी
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह उत्तरप्रदेश प्रयागराज से ट्रक में जेसीबी लोड कर जबलपुर लाई जा रही थी तभी रास्ते में भीषण हादसा घटित हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो वाहनों में आग लगने के बाद ट्रक में मौजूद चालक-परिचालक बाहर नहीं निकल सके और हादसे का शिकार हो गए। मृतकों के नाम क्या हैं और ये कहां के रहने वाले है इसकी पुलिस जांच कर रही है। वहीं ट्रक मालिक को पुलिस ने सूचना दे दी है।
वाहनों के पास रखा था गैस सिलेंडर
बताया जा रहा है कि ट्रक चालक के पास ही छोटा गैस सिलेंडर रखा हुआ था, संभवत ड्राइवर और कंडक्टर इसे खाना बनाने में उपयोग करते थे। माना जा रहा है कि ट्रक की टक्कर के बाद सिलेंडर से निकली गैस के कारण यह हादसा हुआ है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही ट्रक को क्रेन की मदद से सड़क किनारे करवाकर जांच शुरू कर दी है। अब पुलिस अब ट्रक मालिक के जबलपुर आने का इंतजार कर रही है।