Jabalpur Crime News. रैन बसेरा की मानसिक रोगी महिला के साथ मेडिकल अस्पताल परिसर में दुष्कर्म . Jabalpur Crime News

गढ़ा पुलिस ने हैवान युवक को लिया हिरासत में
जबलपुर, यश भारत। संभाग के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर के अंदर स्थित रैन बसेरा में सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां रहने वाली करीब 30 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर महिला के साथ गढ़ा निवासी युवक ने दुष्कर्म किया है। घटना की रिपोर्ट के बाद गढ़ा पुलिस ने गढ़ा निवासी विक्रम राजपूत को हिरासत में ले लिया है। इस संबंध में गढ़ा टी आई नीलेश दोहरे ने बताया कि मानसिक रूप से कमजोर महिला के साथ विक्रम ने मेडिकल परिसर के अंदर गलत किया है जिसे पकड़ लिया गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 4 बजे हैवान युवक ने महिला को मेडिकल परिसर के अंदर अपनी हैवानियत का शिकार बनाया है।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
मेडिकल कॉलेज परिसर में हुई इस घटना को लेकर मोक्ष संस्था ने कई सवाल उठाए हैं। मोक्ष संस्था के आशीष ठाकुर ने कहा कि इससे पहले भी दिव्यांग महिलाओं के साथ इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। मेडिकल कॉलेज कैंपस के भीतर पुलिस चौकी और सुरक्षा गार्ड होने के बावजूद ऐसी घटनाएं होना चिंताजनक है। मोक्ष संस्था के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यदि मेडिकल कॉलेज कैंपस के बाउंसर सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान देते, तो इस तरह की घटना नहीं होती।