स्टेशन में कल से चलेगा साफ सफाई अभियान. Cleanliness campaign will start in the station from tomorrow

यश भारत की खबर का असर
जबलपुर यशभारत।
मुख्य रेलवे स्टेशन में व्याप्त गंदगी को लेकर रेलवे द्वारा कल 1 जुलाई से विशेष साफ सफाई अभियान चलाया जाएगा। उल्लेखनीय की यश भारत में अपने पूर्व के अंक में स्टेशन एवं सर्कुलेटिंग एरिया में व्याप्त गंदगी को लेकर खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसमें प्लेटफार्म नंबर एक के बाहर जीआरपी थाना मार्ग एवं प्लेटफार्म नंबर 6 के बाहर डीआरएम कार्यालय की ओर जाने वाले रास्ते पर गंदगी फैली हुई है। अधिकारियों ने खबर को गंभीरता से लेते हुए कल 1 जुलाई से प्लेटफॉर्म एवं सर्कुलेटिंग एरिया में विशेष साफ सफाई अभियान चलाने जा रहा है। बता दें कि स्टेशन के चारों-ओर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। जिसकी महीनों से कभी सफाई ही नहीं हुई। प्लेटफार्म नंबर एक के बाहर जीआरपी थाना के लिए जाने वाले मार्ग पर लंबे समय से सफाई न होने के कारण वहां से उठती दुर्गंध से यात्री एवं राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था किंतु कल से साफ सफाई अभियान के बाद इससे निजात मिल सकेगी।