बरेला. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीबों को मिलने वाले राशन में सेल्समैन द्वारा जमकर धांधली की जा रही है.राजाराम डुंगरिया मैं गरीबों को भी विगत तीन-चार माह से राशन नहीं मिल रहा था. सेल्समैन द्वारा. गरीब ग्राहकों से अंगूठा लगवा कर. राशन हड़प्पा जा रहा था इस संबंध में ग्रामीणों ने
. कलेक्ट से शिकायत की थीं। अधिकारियों के हस्तक्षेप के बावजूद कुछ ही ग्रामीणों को राशन मिल पाया तथा शेष ग्रामीणों को आगे दियाया जावेगा यह कहकर टरका दिया जा रहा था. बताया जाता है कि सहकारी समिति पिंडरई अंतर्गत. राजा रामडुंगरिया में सेल्समैन. प्रदीप बड़गईयां द्वारा विगत तीन-चार महीने से राशन दुकान में जमकर धांधली की जा रही थी। इस संबंध में ग्रामीणों ने. कलेक्टर महोदय शिकायत की उसके पश्चात ग्राम के. 135 कार्ड धारियों को ही. राशन दिया गया था. बताया जाता है कि ग्राम में 450 हितग्राही हैं।राजाराम डुंगरिया के सरपंच अंशुल सोनकर ने बताया कि. सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सबकुछ ऑनलाइन होने के बावजूद भी सेल्समैन द्वारा विगत तीन-चार माह से राशन वितरण में जमकर हीला हवाली की जा रही थी. राशन न मिलने क के संबंध में उन्होंने. कलेक्टर महोदय और. फूड कंट्रोलर को भी शिकायत की थी. शेष बचे हितग्राहियों को भी. बुधवार को राशन दुकान खुलवा कर. ग्रामीणों को राशन दिलवाई गई. वाइट सरपंच. राजाराम डुंगरिया अंशुल सोनकर.
अधिकारियों के हस्तक्षेप और. जनप्रतिनिधियों की सक्रियता के. बावजूद बड़ी मुश्किल से मिल पाया ग्रामीणों को राशन
