देशमध्य प्रदेशराजनीतिक

इंसाफ का सिपाही: जंतर-मंतर में इतिहासिक दिन,संवाद की कमी सब तरफ दिख रही- विवेक कृष्ण तन्खा

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

 

7662e2eb 6c4b 4cbb beee 89c219624e24नई दिल्ली एजेंसी। आज जंतर-मंतर में इतिहासिक दिन है, कपिल सिब्बल जी ने इंसाफ सिपाही का शुभारंभ किया है, कल का भारत, सब का भारत के विजन को प्रस्तुत किया है। यह गौरव की बात है, इससे एक जनक्रंाति आएगी। यह बात राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक कृष्ण तन्खा ने जंतर-मंतर में आयोजित इंसाफ का सिपाही कार्यक्रम में कही। श्री तन्खा ने कहा कि सांसद से लेकर सड़क तक में संवाद कमी दिख रही है। देश के चारों स्तंभ को कहना चाहता हूं, क्या हम सब मिलकर लोकतंत्र को मजबूत कर रहे हैं, अन्याय के खिलाफ हम खड़े हैं क्या?। हम सभी को संविधान बचाने के लिए एक साथ खड़ा होना होगा। श्री तन्खा ने कहा कि इंसाफ का सिपाही ये मात्र वकीलों तक सीमित नहीं रहेगा ये देश की 135 करोड़ जनता का आंदोलन बनेगा। सदियों से जुर्म का विरोध हुआ था और आज भी होगा। गरीबी-पिछड़ापन, अन्याय, शिक्षा और हर प्रकार की कुरीति जो देश में आ चुकी है उसका विरोध होगा। आज की जो राजनीति है वह पवार है।

5b39749b f2c8 4e24 a738 b45eb8a3bcda

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button