इंसाफ का सिपाही: जंतर-मंतर में इतिहासिक दिन,संवाद की कमी सब तरफ दिख रही- विवेक कृष्ण तन्खा

नई दिल्ली एजेंसी। आज जंतर-मंतर में इतिहासिक दिन है, कपिल सिब्बल जी ने इंसाफ सिपाही का शुभारंभ किया है, कल का भारत, सब का भारत के विजन को प्रस्तुत किया है। यह गौरव की बात है, इससे एक जनक्रंाति आएगी। यह बात राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक कृष्ण तन्खा ने जंतर-मंतर में आयोजित इंसाफ का सिपाही कार्यक्रम में कही। श्री तन्खा ने कहा कि सांसद से लेकर सड़क तक में संवाद कमी दिख रही है। देश के चारों स्तंभ को कहना चाहता हूं, क्या हम सब मिलकर लोकतंत्र को मजबूत कर रहे हैं, अन्याय के खिलाफ हम खड़े हैं क्या?। हम सभी को संविधान बचाने के लिए एक साथ खड़ा होना होगा। श्री तन्खा ने कहा कि इंसाफ का सिपाही ये मात्र वकीलों तक सीमित नहीं रहेगा ये देश की 135 करोड़ जनता का आंदोलन बनेगा। सदियों से जुर्म का विरोध हुआ था और आज भी होगा। गरीबी-पिछड़ापन, अन्याय, शिक्षा और हर प्रकार की कुरीति जो देश में आ चुकी है उसका विरोध होगा। आज की जो राजनीति है वह पवार है।