जबलपुर में कांग्रेस के असंतुष्टों को मिली विवेक और विधायकों की संजीवनी: बगावत करने वाले पार्षदों ने फार्म वापसी की घोषणा … देखें वीडियो….

जबलपुर, यशभारत। नगरीय निकाय चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस ने बागियों को मना लिया है। पार्षद के निर्दलीय फार्म भरने वाले प्रत्याशियों ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद विवेका तन्खा और विधायकों के समक्ष फार्म वापस लेने की घोषणा की है।
मालूम हो कि पार्षद का टिकट नहीं मिलने से कांग्रेस नेताओं ने बगावत करते हुए निर्दलीय के रूप में पर्चा भरा था। असंतुष्टों की बगावत से कांग्रेस में ऊथल-पुथल मची हुई, उन्हें मानने के लिए शीर्ष नेता लगातार प्रयास कर रहे थे। इसी बीच राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा और पार्टी के सभी विधायकों के बीच असंतुष्टों को बुलाया गया। एक-एक करके सासंद और विधायकों ने बागियों से बात की जिसके बाद सभी बागियों ने फार्म वापस लेने की बात कही।
पूर्व पार्षदों ने भरा था नामांकन
पूर्व पाषज़्दों की बात करें तो उसमें सबसे प्रमुख नाम सामने आ रहा है राजेश यादव और ताहिर अली का राजेश यादव वार्ड नंबर 68 गोकुलपुर से पार्षद है और क्षेत्र में इनकी स्थिति अच्छी मानी जाती है लेकिन इनकी जगह कांग्रेस नेता आलोक मिश्रा की पत्नी वत्सला मिश्रा को कांग्रेस ने टिकट दे दी है जिसके बाद उन्होंने भी निर्दलीय चुनाव लडऩे का फैसला लिया है इसी तरह पूर्व पार्षद ताहिर अली नेवी ठक्कर ग्राम वार्ड से निर्दलीय फॉर्म भरा है यदि यह दोनों नेता चुनाव मैदान में निर्दलीय उतरते हैं तो कांग्रेस के लिए यह स्थिति आसान नहीं होगी