जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
बुजुर्ग सास को बहू ने किस तरह से मुंह दबाकर लिटा-लिटा के पीटा … देखें… पूरा.. वीडियो…
नई दिल्ली एजेंसी। बुजुर्ग घर की शान होते हैं, कहते है जिस घर में बुजर्ग न हो उस घर कभी बरकत्त नहीं आती है। कुछ घरों में बुजुर्गों को भगवान की तरह पूजा जाता है परंतु कुछ घर ऐसे भी जहां बुजुर्गों को जानवरों जैसी प्रताड़ना दी जा रही है। ऐसा ही एक मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक बहू अपनी सास को मुंह दबाकर, लिटा-लिटा कर पीट रही है। बहू वीडियो में कह रही है कि सास घर से बाहर निकल जाए दूसरी तरफ बहू की मार खाने के बाद सास घर में रहने की गुहार लगा रही है। वीडियो उत्तरप्रदेश के रायबरेली का बताया जा रहा है।