मध्य प्रदेशराज्य

गुना में भीषण सड़क हादसा, डंपर से टकराई यात्री बस में भस्म हुई 13 जिंदगियां

GUNA. बुधवार की रात गुना में एक बेलगाम डंपर ने यात्री बस को सीधी टक्कर मार दी। इस हादसे में बस अनियंत्रित होकर पलटी और इससे पहले कि बस में फंसे सभी यात्री बाहर निकल पाते बस में आग लग गई। देर रात तक बस में आग बुझाकर शवों को निकालने का काम जारी रहा। 13 लोगों के शव इतनी बुरी तरह झुलस चुके थे कि उनके अंग अलग-अलग होकर गिर रहे थे।

अचानक हुआ तेज धमाका
बस में सवार एक यात्री श्रीराम ओझा का कहना है कि वे गुना से आरोन जा रहे थे। अचानक डंपर से भिड़ंत के बाद धमाका सा हुआ और बस पलट गई। बस पलटने की वजह से यात्री एकदूसरे के ऊपर गिर पड़े। मैं किसी तरह कांच फोड़कर बाहर निकला तो देखा कि बस में आग लग चुकी थी। हादसे में मेरी बच्ची की मौत हो चुकी है।
बिना फिटनेस और इंश्योरेंस के दौड़ रही थी बस
प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि जो बस दुर्घटना का शिकार हुई उसका फिटनेस साल भर पहले ही खत्म हो चुका था। यहां तक कि बस का इंश्योरेंस भी नहीं था। बस भानुप्रताप सिंह सिरकवार के नाम पर रजिस्टर्ड बताई जा रही है। वहीं इसके परमिट के कोई भी दस्तावेज अभी तक नहीं मिले हैं।
सीएम मोहन यादव बोले- लापरवाही करने वालों को नहीं बख्शेंगे
सीएम मोहन यादव ने इस हादसे में हताहत लोगों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान किया है। साथ ही सीएम ने कहा है कि इस घटना में यदि किसी की लापरवाही सामने आएगी तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App