जबलपुर

प्लास्टिक आइटम की दुकान-गोदाम में भडक़ी भीषण आग,दमकल की 5 गाडियां मौके पर मौजूद 

 

जबलपुर। बड़ी ओमती स्थित भरतीपुर झूलेलाल मंदिर के पास एक दुकान में भीषण आग भडक़ गई। चंद ही पल में आग ने इतना भीषण रूप धारण कर लिया कि  दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सकता था। हादसे में लाखों की क्षति होने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक भरतीपुर में श्रीकृष्ण डिस्पोजल आइटम की दुकान और गोदाम है। शॉर्ट सर्किट से अचानक आग भडक़ गई।सूचना मिलते ही दमकल मौके पर पहुंच गया लेकिन सकरी गलियां होने से परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। 

Related Articles

Back to top button