शहर में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा करेंगे संभागीय सम्मेलन का आगाज, चुनावी दृष्टिकोण से दौरे को लेकर संगठन में सुगबुगाहट जारी
कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा कर जानेंगे स्थानीय परिस्थितियों का मिजाज…
जबलपुर,यश भारत।गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का शुक्रवार को शहर आगमन हो रहा है । चुनावों के मद्देनजर इस दौरे को लेकर सुगबुगाहट का दौर जारी है ।इस दौरान गृहमंत्री संभागीय स्तर की संगठनात्मक बैठक लेंगे।विदित हो कि इंदौर की तरह मध्य प्रदेश के सभी संभागों में भाजपा संभागीय सम्मेलन का आयोजन कर रही है। ऐसे संभागीय सम्मेलनों में लगातार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केन्द्रीय नेता नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल हो रहे हैं ।इन संभागीय सम्मेलनों के पहले की संभागीय बैठक बुधवार से शुरु कर दी गई है।
2018 की गलती दोहराना नहीं चाहती बीजेपी– भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी में जुट गई है। पार्टी इस बार 2018 की गलती दोहराना नहीं चाहती है। इसलिए हर वर्ग को साधने के साथ ही कार्यकर्ताओं की नाराजगी को भी गंभीरता से ले रही है। गृहमंत्री अमित शाह ने पार्टी के वरिष्ठ व बुजुर्ग नेताओं और नाराज नेताओं को साधने के साथ ही जमीनी स्तर पर फीडबैक और नए मतदाताओं पर फोकस करने को कहा है। इस पर पार्टी ने काम भी शुरू कर दिया है। भाजपा के दिग्गजों को संभागीय बैठकों के साथ ही विधानसभा अनुसार जिम्मेदारी दी गई है।
कैसा रहेगा कार्यक्रम -प्रात: 05.40 बजे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का जबलपुर आगमन होगा ।प्रात: 08.30 बजे सर्किट हाउस में आमजन से भेंट करेंगे।09.00 बजे शहर के स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 10 बजे संभागीय भाजपा कार्यालय में आयोजित भाजपा जिलाध्यक्षों की बैठक व 11.00 बजे भाजपा कार्यालय में आयोजित संभागीय बैठक में भाग लेंगे।बैठक लेने के उपरांत दोपहर 12.30 बजे जबलपुर से सागर की तरफ प्रस्थान कर जाएंगे।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का शुक्रवार को प्रातः नगर आगमन हो रहा है जैसे की सूचना प्राप्त हुई थी कि गृहमंत्री संभागीय सम्मेलन के चलते भाजपा कार्यालय में बैठक लेंगे उसी के मद्देनजर संभागीय बैठक की तैयारियां की जा रही हैं और कार्यकर्ताओं को सूचित किया गया है। प्रभात साहू , नगर अध्यक्ष, भाजपा।