GST बचत उत्सव Vs अमेरिकी टैरिफ,किसमें कितना है दम
जीएसटी 2.0 से टैरिफ की पूरी भरपाई

GST बचत उत्सव Vs अमेरिकी टैरिफ,किसमें कितना है दम
देश में जीएसटी बचत उत्सव शुरू हो गया है। इससे त्योहारों में चीजें सस्ती होंगी। डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति से होने वाले नुकसान की भरपाई होगी। हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि इससे जीडीपी बढ़ेगी। नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम है। इससे सभी वर्गों को फायदा होगा। कारोबार आसान होगा और निवेश बढ़ेगा।
![]()
नई दिल्ली: जीएसटी बचत उत्सव शुरू हो चुका है। इसका फायदा पूरे देश को होगा। त्योहारी मौसम में लोगों को तकरीबन हर चीज सस्ते में मिलेगी। इसकी शुरुआत ऐसे समय हुई है जब डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों के कारण भारत और अमेरिका के बीच तनाव है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारतीय सामानों पर 50% टैरिफ लगाया है। हालांकि, इस टैरिफ से होने वाले नुकसान की करीब-करीब पूरी भरपाई जीएसटी सुधारों से हो जाएगी। ट्रंप के टैरिफ के आगे जीएसटी का दम बहुत जल्दी दिखाई देगा। इसे अनुमानों और आंकड़ों से समझा जा सकता है।
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि जीएसटी सुधारों से लोगों में खुशी की लहर है। इससे देश की जीडीपी 0.8 फीसदी तक बढ़ सकती है। नए जीएसटी सुधार आज से लागू हो गए हैं। पुरी के अनुसार, आत्मनिर्भरता के रास्ते पर चलकर ही भारत विकसित बनेगा। नवरात्र के साथ बजट उत्सव भी शुरू हो गया है। जीएसटी की दरें कम होने से समाज के सभी वर्गों को फायदा होगा।
जीएसटी 2.0 से टैरिफ की पूरी भरपाई
इसके उलट तमाम रिपोर्टों के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन की ओर से भारतीय सामानों पर लगाए गए 50% टैरिफ से भारत की जीडीपी पर 0.5% से 0.6% तक का प्रतिकूल असर पड़ने का अनुमान है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि इसका असर 0.3% से लेकर 1% तक हो सकता है। इसका मतलब यह हुआ कि टैरिफ के असर की करीब पूरी की पूरी भरपाई जीएसटी सुधारों से हो जाएगी।







