कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के नतीजे आज घोषित होने वाले हैं। हिंसा के बीच बंगाल पंचायत चुनाव 8 और 10 जुलाई को संपन्न हुआ था। अब तक पंचायत चुनाव में 30 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। केवल मतदान वाले दिन 15 लोगों ने जान गंवाई थी। बंगाल पंचायत चुनाव के लिए 73,887 सीटों के लिए मतदान हुए हैं। इस मैदान में 2 लाख से ज्यादा उम्मीदवार खड़े हैं। जिनकी किस्मत का फैसला आज हो रहा है। शुरूआती रुझानों में टीएमसी ग्राम पंचायत की 452 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि बीजेपी को 21 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। पंचायत समिति की 136 सीटों पर टीएमसी आगे चल रही है। जबकि बीजेपी, कांग्रेस और सीपीआई का अभी तक खाता भी नहीं खुला है। टीएमसी ने मारी बाजी बंगाल में ग्राम पंचायत की 63229 सीटों पर मतगणना हो रही है। इनमें से 53 सीटों पर टीएमसी आगे चल रही है। जबकि बीजेपी और कांग्रेस का खाता नहीं खुला है। पंचायत समिति की 9730 सीटों में 5 पर आए रुझानों में सभी पर टीएमसी आगे चल रही है। नॉर्थ 24 परगना में टीएमसी का दमदार प्रदर्शन वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है। शुरुआती रुझान के अनुसार, पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में टीएमसी 19 पंचायत सीट पर आगे चल रही है। वोटिंग से पहले राज्यपाल की चेतावनी पश्चिम बंगाल में हुई चुनावी हिंसा पर राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने कहा, गाल में बढ़ती हिंसा के खिलाफ अनवरत लड़ाई जारी रहेगी, जो लोग हिंसा करते हैं, वे जिस दिन पैदा होंगे, उसी दिन उन्हें सजा दी जाएगी। सभी अधिकारी गुंडों और कानून तोडऩे वालों पर सख्ती से कार्रवाई करेंगे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Related Posts

सोते ही निगल गई मौत! : लग्जरी SUV ने परिवार को रौंदा, फुटपाथ पर सो रहा था, पत्नी-बच्चे की हालत गंभीर
कोटा में गुरुवार देर रात हिट एंड रन का दर्दनाक मामला सामने आया है। तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर…

मध्य प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना की केंद्र वापसी, नए डीजीपी बनेंगे
जबलपुर यशभारत।मध्य प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी सुधीर कुमार सक्सेना के डीजीपी…

अंतिम मौका:MP में माध्यमिक शिक्षक पद पर भर्ती से संबंधित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन कराने का आखरी दिन
भोपाल माध्यमिक शिक्षक पद पर भर्ती से संबंधित अभ्यर्थियों को दस्तावेजों का सत्यापन कराने के लिए एक और अवसर दिया…