कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश
किराना दुकान संचालक से रिश्वत लेते जीएसटी का बाबू गिरफ्तार
छापा नहीं मारने के लिए मांगे थे 5 हजार

कटनी, यशभारत। किराना दुकान में जीएसटी का छापा नहीं डालने के लिए रिश्वत की मांग करना एक कर्मचारी को महंगा पड़ गया है। शिकायत के बाद जबलपुर से आई लोकायुक्त की टीम ने बाबू को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक दिलराज किशोर अग्रवाल की किराना दुकान है, जिस पर जीएसटी का छापा नहीं डालने के लिए बाबू नन्दकिशोर गर्ग हरदिलराज किशोर अग्रवाल ने लोकायुक्त पुलिस से कर दी। जीएसटी के बाबू ने जैसे ही रिश्वत की रकम ली, वैसे ही लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। कर्मचारी नंदकिशोर गर्ग सहायक ग्रेड तीन वाणिज्य करअधिकारी कार्यालय व्रत दो कटनी में पदस्थ था।