जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

अजमेर नहीं जाएगी दयोदय ट्रेन

 

जबलपुर यशभारत। अजमेर तक यदि यात्रियों को जाना है तो यह खबर उनके लिए है। अजमेर तक जाने वाली दयोदय ट्रेन 23 से
27 दिसंबर तक कोटा तक जाएगी।
ये है कारण उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल के फुलेरा-डेगाना जंक्शन रेल खण्ड पर फुलेरा-गोविंदी मारवाड़ स्टेशनों के मध्य प्री नॉन और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य व फुलेरा यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य किये जाने के कारण पमरे से प्रारंभ और टर्मिनेट तथा गुजरने वाली कुछ गाडिय़ों को निरस्त या आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
ये ट्रेन प्रभावित
जबलपुर-अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस 23 से 27 दिसंबर 2023 तक कोटा स्टेशन से शुरू होगी और समाप्त होगी।
निरस्त होने वाली ट्रेन
1) गाड़ी संख्या 19711 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस 27 दिसंबर को तथा गाड़ी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस 28 दिसंबर को एक-एक ट्रिप अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी 2) गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 12 से 27 दिसंबर 2023 तक (16 ट्रिप) तथा गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 13 से 28 दिसंबर 2023 तक (16 ट्रिप) अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
आंशिक निरस्त होने वाली ट्रेन
1.गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस 23 दिसंबर से 26 दिसंबर 2023 तक (4 ट्रिप) जबलपुर-कोटा के मध्य चलेगी तथा कोटा-अजमेर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। 2. गाड़ी संख्या 12182 अजमेर–जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस 24 से 27 दिसंबर 2023 तक (4 ट्रिप) कोटा-जबलपुर के मध्य चलेगी तथा अजमेर-कोटा के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी ।

2 5 1

Related Articles

Back to top button