जबलपुर गोराबाजार में वीभत्स घटनाः लेंटर का छज्जा गिरा, दो टुकड़ों में बंट गया मजदूर, मौके पर मौत

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर गोराबाजार क्षेत्र में एक वीभत्स घटना ने सबके रोंगटे खड़े कर दिए। बिल्डिंग तोड़ने का काम कर रहे एक मजदूर के पर लेंटर आ गिरा जिससे उसके शरीर दो टुकड़े हो गए, घटना की खबर लगते ही मौके क्षेत्रीयजनों की भीड़ जमा हो गई, घायल को अस्पताल भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के मृत घोषित कर दिया। घटना सुबह 11 बजे के आसपास की है, जब निर्माण स्थल पर काम कर रहे मजदूर भूरेलाल (ग्राम गुगरा, जिला मंडला निवासी) की स्लैब गिर गया।
बताया जा रहा है कि सुबह 8 बजे काम शुरू हुआ था। लगभग तीन घंटे बाद, अचानक निर्माणाधीन इमारत की स्लैब नीचे आ गिरी। भूरेलाल, जो नीचे काम कर रहा था, स्लैब की चपेट में आ गया। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी की जा रही थी। ठेकेदार अयूब अली, जो लंबे समय से इस क्षेत्र में निर्माण कार्य करवा रहे हैं, पर गैर-जिम्मेदार तरीके से मजदूरों से बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के काम कराने का आरोप लगाया गया है। घटना जिस जमीन पर हुई, वह ऋषभ केसरवानी की बताई जा रही है। यह जमीन 1000 स्क्वायर फीट में फैली हुई है, जहां पुरानी बिल्डिंग को तोड़ने का काम चल रहा था। स्थानीय लोगों ने ठेकेदार अयूब अली पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह मजदूरों से बिना किसी सेफ्टी गियर के काम करवा रहा था।