यात्रियों की सेहत एवं सुरक्षा पर जीआरपी का फोकस
रेल पुलिस जवानों, यात्रियों एवं सुरक्षा समिति सदस्यों के स्वास्थ्य का परीक्षण
कटनी, यशभारत। रेल यात्रियों की सेहत एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन दिनों जीआरपी कटनी के द्वारा रेल सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है। रेलयात्री सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत यात्रियों को जागरूक करने के लिए जीआरपी कटनी के द्वारा विविध आयोजन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
जिसके अंतर्गत शासकीय जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने रेल यात्रियों के अलावा जीआरपी एवं आरपीएफ के जवानों व रेल रक्षा समिति के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने ने बताया कि रेल पुलिस मुख्यालय द्वारा प्राप्त निर्देशों के आधार पर रेल पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद के मार्गदर्शन में आज कटनी रेलवे स्टेशन पर रेल यात्री सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान शासकीय जिला अस्पताल कटनी के चिकित्सक डॉ. पारितोष सोनी एवं डॉ. पीसी ताम्रकार के द्वारा आने जाने वाले यात्रियों एवं आरपीएफ व जीआरपी के जवानों के अलावा रेल रक्षा समिति के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
चिकित्सकों के द्वारा सभी का हेल्थ चेकअप करते हुए उन्हें बेहतर परामर्श प्रदान किया गया। मुख्यालय द्वारा प्राप्त निर्देशों के आधार पर रेल यात्रियों की सुरक्षा एवं सेहत को ध्यान में रखते हुए आयोजन किया जा रहे हैं आयोजनों का सिलसिला आगामी दिनों में जारी रहेगा।