जबलपुरमध्य प्रदेश

पश्चिम बंगाल से आती थी लड़कियां, काफी समय से चल रही थीं अनैतिक गतिविधियां

गोल्डन स्पा सेंटर में रेड की कार्यवाही के बाद पुलिस पूछताछ में सामने आए कई तथ्य

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कटनी, यशभारत। माधवनगर थाने से चंद कदमों की दूरी पर संचालित गोल्डन स्पा सेंटर में पिछले काफी समय से देह व्यापार संचालित हो रहा था। ये अलग बात है कि पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी और पुलिस की नाक के नीचे धड़ल्ले से अनैतिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था। महिला पुलिस की इस छापेमारी के बाद शहर में संचालित अन्य स्पा सेंटर संचालकों में हडक़म्प मचा हुआ है।
नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा ने यशभारत को बताया कि गोल्डन स्पा सेंटर में छापे की कार्रवाई के बाद अन्य स्पा सेंटरों में भी शिकायत या सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में अब तक की गई कार्रवाई के बाद चौंकाने वाले तथ्य सामने आएं हैं। गोल्डन स्पा सेंटर में पश्चिम बंगाल के कोलकाता से लड़कियों को बुलाकर अनैतिक गतिविधियों को अंजाम दिया जाता था। यह सिलसिला पिछले काफी समय से चल रहा था। इस कारोबार को इस तरह अंजाम दिया जाता था कि इसकी भनक तक किसी को नहीं लगती थी। गोल्डन स्पा सेंटर में चल रहे अनैतिक कारोबार की सूचना पुंलिस अधीक्षक को मिलने के बाद एसपी के निर्देशन में महिला थाना प्रभारी मधु पटेल के नेतृत्व में पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
अनैतिक व्यापार अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज
इस मामले में पुलिस ने एनकेजे थाना अंतर्गत ग्राम हीरापुर कौडिय़ा निवासी 30 वर्षीय सद्दाम हुसैन पिता शेख सबीर मुसलमान, मूलत: कोलकाता के तारातला चौम्पिल बाजार व हाल एनकेजे थाना अंतर्गत ग्राम पिपरिया निवासी 35 वर्षीय जारा खान पिता आशिक खान, कोतवाली के पुरानी बस्ती क्षेत्र निवासी 42 वर्षीय अब्दुल सिराज पिता अब्दुल रज्जाक, कोलकाता के वंसुधरा पार्क क्षेत्र निवासी 34 वर्षीय मोनिका विश्वास पिता प्रोनो विश्वास कोलकाता के काजिर डांगा गार्डन निवासी आर्सिया खातून पिता एस के हिरा व कोलकाता अश्वनी नगर क्षेत्र निवासी बेबी विश्वकर्मा पिता बहादुर विश्वकर्मा के विरूद्ध अनैतिक व्यापार अधिनियम 3, 4, 5, 7 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने स्पा सेंटर से 12 हजार 750 रूपए नगद सहित भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है।

Rate this post

Related Articles

Back to top button