1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को तोहफा, सीएम ने जारी की 10वीं किस्त: जिले की 3,88,738 लाडली बहनों के खाते में 1250 रुपए की राशि अंतरित की।

1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को तोहफा, सीएम ने जारी की 10वीं किस्त: जिले की 3,88,738 लाडली बहनों के खाते में 1250 रुपए की राशि अंतरित की।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की करोड़ों लाड़ली लाभार्थी बहनों के लिए खुशखबरी है। सीएम मोहन यादव ने आज शुक्रवार ने लाड़ली बहना योजना की 10वीं किस्त जारी कर दी है। इसके तहत 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में ₹1576 करोड़ की राशि जारी की गई । इसके तहत बहनों के खाते में फिर 1250 रुपए भेजे गए है।वही ‘लाड़ली लक्ष्मी योजना’ अंतर्गत 2.45 लाख से अधिक बेटियों को भी ₹85 करोड़ की राशि का अंतरण किया गया। जिले की 3,88,738 लाडली बहनों के खाते में 1250 रुपए की राशि अंतरित की।
योजनाओं के धन की कमी नहीं- सीएम
दरअसल, नियम के तहत हर महीने की 10 तारीख को लाड़ली बहना योजना की किस्त जारी की जाती है लेकिन इस बार होली और महाशिवरात्रि को देखते हुए मोहन सरकार ने 1 मार्च को राशि देने का फैसला किया गया है।सीएम मोहन यादव ने कहा कि जनता के कल्याण के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजना के लिए धन की कोई कमी नहीं है।मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत वधु को 55 हजार रूपए शासन की और से दिए जाते हैं, जिसमें 49 हजार रूपए का चेक दिया जाता है। एक मार्च को लाड़ली बहनों के खाते में राशि हस्तांतरित की जाएगी। गरीब, किसान, मजदूर की भलाई के लिए चलाई जा रही योजनाओं के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।