घमापुर हत्याकांड -पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा , युवक के सिर पर गोली मारकर हुई थी हत्या पढ़ें पूरी खबर
मेंजबलपुर यश भारत। घमापुर थाना अंतर्गत रात में 25 वर्ष युवक की हत्या के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का कारण स्पष्ट कर दिए हैं रिपोर्ट के अनुसार युवक की हत्या कर पर गोली मारने से हुई थी इसके बाद इस बात की पुष्टि हो गई की पत्थर पटक कर युवक की हत्या नहीं हुई है
क्या है मामला– पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा थाने में लिस्टिड गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों की गुण्डा परेड कराई जा रही थी और पुलिस अधीक्षक का थानों में रात्रिकालीन निरिक्षण भी जारी था वहीं दूसरी तरफ घमापुर में युवक की हत्या हो गई घमापुर थाना अन्तर्गत रात्रिकालीन 12.35 मिनट पर नवीन दुर्गा मंदिर के पास 25 वर्षीय कांचघर निवासी राकेश गोंटिया की हत्या कर दी गई। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक कुछ युवकों के साथ झगड़ा करने गया था जहां पर नियत स्थान पर मौजूद कुछ युवकों से मारपीट की गई और इसी लड़ाई में युवक की मौत हो गई है। और उसे सिर में गोली मार दी गई।
गोली मारकर कर दी हत्या –वहीं घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मारपीट के बीच में कहीं ना कहीं गोली चलने की वारदात भी हुई और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह बात स्पष्ट हो गई की हत्या का कारण सर पर गोली लगना ही था।
डेढ़ घंटे पहले भाई ने किया था फोन
राकेश के भाई अमृत ने बताया, गुरुवार शाम राकेश (32) अपने दोस्त सन्नी की ससुराल ग्वारीघाट जाने की बात कहकर निकला था. उसके साथ रात करीब साढ़े 11 बजे फोन कर पूछा, तो राकेश ने बताया कि वह घर के लिए निकल रहा है. एक घंटे में पहुंच जाएगा. रात में करीब 1.30 बजे सन्नी का फोन आता है कि जिला अस्पताल आ जाओ, राकेश का एक्सीडेंट हो गया है. यहां पहुंचे, तो उसकी मौत हो चुकी थी.
आरोपियों की तलाश के लिए बनाई तीन टीमें
सीएसपी राजेश कुमार राठौर का कहना है कि सन्नी गोटिया की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या और बलवा का मामला दर्ज किया है. आरोपियों को पकडऩे के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है.
जबलपुर में घमापुर थाने का घेराव
राकेश गोटिया की हत्या को लेकर पूर्व मंत्री अंचल सोनकर सहित सैकड़ों लोगों ने घमापुर थाने का घेराव किया और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पूर्व मंत्री का कहना है कि यहां पर अपराधी खुलेआम लोगों की हत्या कर रहे हैं और पुलिस मौन बैठी हुई है. घमापुर थाना पुलिस का कहना है कि राकेश गोटिया हत्या मामले में एक आरोपी शिवा को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है.