गढ़ा पुलिस ने निकाला कुख्यात बदमाश का जुलूस
आरोपी रटते नज़र आया 'अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है'

जबलपुर,यशभारत। गढ़ा थाना क्षेत्र के कुख्यात बदमाश ने कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट कर धमकी देने के साथ में विरोधियों को सबक सिखाने के लिए कई और चेतावनी दी थी। दरअसल सागर बाल्मीक उर्फ मन्या सुर्वे पर कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला बोला था इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया था। अस्पताल से बाहर आने के बाद सागर बाल्मीक उर्फ मन्या सुर्वे ने हमले का बदला लेने के लिए अपने विरोधियों के लिए फिल्म पुष्पा की तर्ज पर धमकी का वीडियो पोस्ट किया था। सोशल मीडिया में उसका यह पोस्ट वायरल हुआ तो पुलिस भी हरकत में आ गई।
गढ़ा पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी सागर बाल्मीक उर्फ मन्या सुर्वे को मेडिकल कॉलेज के बड्डा दादा मैदान के पास घेराबंदी का दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। आरोपी को गिरफ्तार का जब पुलिस इलाके का मुआयना करने ले गई तो गैंगस्टर बनने का फितूर उसके सिर से उतर गया और वह अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है की रट लगाते हुए चलता नजर आया। गढ़ा थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा के मुताबिक आरोपी के खिलाफ मारपीट, धमकी देने, हमले सहित करीब एक दर्जन मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं।






