जबलपुरमध्य प्रदेश

बौद्ध मंदिर से लेकर राममंदिर,डिज्नीलैंड, फ्लाईओवर,रामसेतु लंका,हवामहल सभी के होंगे दीदार

शहर में बनाई गई है एक से बढ़कर एक अनुकृति और झांकियां,अब श्रद्धालुओं की बारी

जबलपुर यश भारत। शहर का ऐतिहासिक और विशिष्ट नवरात्र और दशहरा अपनी अलग पहचान के लिए न केवल प्रदेश बल्कि देश में भी अपना अलग स्थान रखता है। यहां पर दुर्गा उत्सव समितियां के द्वारा प्रतिवर्ष एक से बढ़कर एक अनुकृति एवं झांकियो का निर्माण किया जाता है। भव्य पंडाल और इंद्रधनुषी विद्युत साज साज सज्जा इस पर्व को भव्यता प्रदान करती है। इस वर्ष भी दुर्गा समितियौं के द्वारा एक से बढ़कर एक मॉडल और झांकियां कड़ी मेहनत और बड़े खर्चे के साथ निर्मित की गई है जिनम माता रानी भव्य स्वरूप में विराज रही हैं आज पंचमी के बाद से अब इनका अवलोकन और माता रानी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमडने वाला है।

शहर में जो उल्लेखनीय झांकी और मॉडल बनाए गए हैं उनमें प्रमुख रूप से गढ़ा में नेपाल का बुद्ध टेंपल कांचघर में राम मंदिर गोरा बाजार में अनंतशक्ति मंदिर बरसाना का राधारानी मंदिर सिविल लाइन का फ्लाईओवर स्नेह नगर में नर्क लोग गढ़ापुरवा में नागलोक ग्वारीघाट में वैष्णो देवी की गुफा संजीवनीनगर में हवामहल स्टेट बैंक कालोनी में रामसेतु और लंका सदर में डिज्नीलैंड नगरनिगम परिसर में प्रत्यंगिरा देवी यादव कॉलोनी मै दा हॉरर ट्रेन गोपालबाग में खुल जा सिमसिम आधारताल में लाल बाग की भूतिया गुफा जैसी झांकियां का निर्माण किया गया है जहां आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमडने वाली है। इसके अलावा मदन महल स्टेशन के पास 151 शेरों के रथ पर सवार मां भगवती अशोकनगर आधारताल में उत्साह परिवार के द्वारा निर्मित भव्य पंडाल परिजात बिल्डिंग के समीप दुर्गम राक्षस वध की झांकी गोरखपुर में राजस्थानी नृत्य मुद्रा में भगवती और परिवार की झांकी भी आकर्षण का केंद्र बनने वाली है।

09 11

इसके अलावा गढाफाटक आगा चौक मन्नत वाली काली रांझी शक्ति तिराहा रद्दी चौकी की मनोकामना महाकाली कछपुरा की महाकाली के दर्शनों के लिए भी भक्तों का सैलाब की भीड़ लगने वाली है आज ज्यादातर पंडाल दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए जाएंगे और इसके बाद आने वाले नवरात्रि के बाकी दिनों में रतजगा होने वाला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button