फर्जी दस्तावेज तैयार कर करोडो की धोखाधड़ी का मामला
कार्यवाही न होने पर पीड़ित पहुंचे एसपी ऑफिस

जबलपुर,यशभारत। जबलपुर में एक जालसाज दवारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर करोडो की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जालसाज सोमेश तिवारी ने एक नहीं बल्कि 6 से ज़्यादा लोगो को अपना निशाना बनाया। हैरत की बात तो यह है कि पीड़ित लोगो की शिकायत के बाद भी जालसाज़ पिछले दो सालो से पुलिस की पकड़ के बाहर है। इस धोखाधड़ी में वकील,पुलिस और बैंक कर्मचारियों का पूरा गिरोह सक्रिय है। जिसके चलते अभी तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। ये आरोप एसपी ऑफिस पहुंचे पीड़ितों ने लगाए।
पीड़ित लोगो का कहना है कि आकाश विहार कालोनी, थाना माढ़ोताल,निवासी सोमेश तिवारी जो कि अपराधी को न तो पुलिस प्रशासन से उर है और जो लगातार अपराध पर अपराप निडर होकर किये जा रहा है, जिसका मुख्य काम फर्जी दस्तावेज बनाना एवं फर्जी तरीके से दूसरे लोगों की प्रापटी पर लोन लेना इसका पेश बन गया है। लोगों को लाखों रूपये की धोखाधड़ी करने के बाद भी समाज के बीच रहकर और लोगों को ठगने की तैयारी करता रहता है। न तो इसे पुलिस प्रशासन का डर है न ही जिला न्यायालय का डर है और बहुत से मामलों में जमानत के बाद भी और कई अपराध निडर होकर किये जा रहा है।
पीड़ित लोगो ने एसपी से ऐसे अपराधी पर सार्वजनिक रूप से ईनाम की घोषणा करने की मांग की एवं जल्द से जल्द ऐसे अपराधी को पकड़कर आगे और भी लोग इसकी ठगी का शिकार न हो।.






