जबलपुरमध्य प्रदेश
चरगवां के भिड़की में कुंए में गिरी लोमड़ी, रेस्क्यू दल निकालने में जुटा

जबलपुर, यशभारत। चरगवां के भिड़की में आज सुबह एक कुंए में लोमड़ी गिर गयी। आसपास के रहवासियों ने यह सूचना तत्काल वन विभाग को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचा दस्ता, कुंए से लोमड़ी को रेस्क्यू कर रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!गुलाब सिंह वनपाल ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि एक लोमड़ी कुंए में गिर गयी है। आसपास के लोगों ने निकालने की बहुत कोशिश भी की। लेकिन असफल रहे। जिसके बाद वन अहमे को सूचना दी। विभाग ने पांच सदस्यीय दल गठित कर, लोमड़ी को कुंए से निकालने में जुटा है।