आम चुनाव से पहले सुधरवाई जाएंगी साढ़े 4 हजार ईवीएम और वीवीपैट
अलग-अलग चरणों में हुई थीं खराब, मेंटेनेंस के लिए बेंगलुरू भेजा गया

JABALPUR. बीते माह प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान साढ़े चार हजार ईवीएम और वीवीपैट खराब निकली थीं। मशीन में आई खराबी की सूचना पर इन्हें तत्काल बदल दिया गया था। अब इन मशीनों और वीवीपैट को मेंटेनेंस के लिए बेंगलुरू भेजा गया है। हालांकि इतनी बड़ी संख्या में ईवीएम मशीनों और वीवीपैट में आई खराबी को चुनाव आयोग ने अप्रत्याशित माना है।
भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड करेगा मेंटेनेंस
बता दें कि पूरे प्रदेश में 4500 ईवीएम और 2004 वीवीपैट खराब पाए गए। इनमें कमीशनिंग, फर्स्ट लेवल चैकिंग के साथ-साथ मॉकपोल के वक्त खराबी पाई गई थी। जिसके बाद रिजर्व में रखी गई ईवीएम के जरिए इन्हें रिप्लेस किया गया था। करीब-करीब 3 माह बाद आम चुनावों की घोषणा संभावित है। ऐसे में जल्द से जल्द इन ईवीएम और वीवीपैट का सुधार होना आवश्यक है। बता दें कि जबलपुर में आसपास के 17 जिलों की खराब ईवीएम लाई गईं, जहां से इन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच बेंगलुरू रवाना किया गया है।
स्ट्रॉन्ग रूम में कैद रहेंगी मतदान में प्रयुक्त ईवीएम
इधर जिन ईवीएम मशीनों का उपयोग विधानसभा चुनाव में किया गया था, उन्हें स्ट्रॉन्ग रूम में कैद किया गया है। एक निश्चित समयावधि तक इनका रिकॉर्ड सुरक्षित रखा जाएगा। उसके बाद आम चुनाव से पहले इनका रिकॉर्ड हटाकर रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया की जाएगी।