अलीगढ़ में नेशनल हाईवे पर कार और मिनी ट्रक में टक्कर,आग लगने से 5 की मौत
नेशनल हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा

उत्तरप्रदेश,एजेंसी। अलीगढ़-कानपुर हाईवे पर गोपी ओवरब्रिज पर मंगलवार सुबह भीषण हादसा घटित हुआ। एक कार डिवाइडर पार कर सामने से आ रहे मिनी ट्रक से टकरा गई जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई। घटना में कार में बैठे एक बच्चा, महिला, 2 पुरुष और ट्रक चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। कार सवार एक व्यक्ति को लोगों ने बचा लिया उसे अस्पताल भेजा गया है।
टायर फूटने से हुआ हादसा
ट्रक अलीगढ़ से एटा जा रहा था.जबकि, कार अलीगढ़ से कानपुर की ऒर जा रही थी। तभी अचानक कार का टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड जाकर ट्रक में सामने से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार और ट्रक दोनों में तुरंत आग लग गई.
कार गलत दिशा से डिवाइडर पार कर टकराई
कार गलत दिशा से डिवाइडर पार करते हुए कैंटर से टकराई। अकराबाद क्षेत्र में यह हादसा सुबह लगभग 5:45 बजे हुआ। दमकल की गाड़ियां भी काफी देरी से पहुंची। हादसे के बाद नेशनल हाईवे जाम हो गया.शवों की अभी पहचान नहीं हुई है। मौके पर एसपी देहात अमृत जैन समेत आसपास के थानों का फोर्स मौजूद है।







