इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची श्राद्ध के बाद जारी होगी : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची श्राद्ध के बाद जारी की जाएगी।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज दिल्ली में हुई। कमल नाथ ने कहा कि अभी हमने लगभग 60 सीटों पर चर्चा की है, फि र से हमारी बैठक होगी, तभी लिस्ट फ ाइनल करेंगे। यह लिस्ट श्राद्ध के बाद जारी की जाएगी।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज दिल्ली में आयोजित की गई। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सांसद राहुल गांधी, के.सी. वेणुगोपाल और अन्य पार्टी नेता शामिल हुए।

कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बैठक में काफ ी सीटों पर चर्चा हुई और बहुत सकारात्मक चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष समन्वय बना रहे हैं, यह दर्शाता है कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में एक अप्रत्याशित जीत की ओर कदम बढ़ा रही है। वहीं मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची की घोषणा पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा कि
अभी हमने लगभग 60 सीटों पर चर्चा की है, फि र से हमारी बैठक होगी, तभी लिस्ट फाइनल करेंगे। हम श्राद्ध के बाद अपनी सूची की घोषणा करेंगे। हम उस रफ्तार से चल रहे हैं कि 15 अक्टूबर को हम अपनी सूची की घोषणा कर सकें।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button