जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

*यश भारत ब्रेकिंग …* *मालगाड़ी के बैगन में लगी आग चार दमकल मौके पर पहुंचे*

*जबलपुर में देखा गया था धुआं. कछपुरा में रुकी गई गाड़ी*

*यश भारत ब्रेकिंग .

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 

जबलपुर यश भारत।

शहडोल से कोयला लोडकर गाडरवारा जा रही मालगाड़ी के एक बैगन जबलपुर में धुआं निकलते हुए गार्ड ने देखा तो इसकी सूचना कंट्रोल को दी गई कंट्रोल की सूचना के आधार पर उक्त गाड़ी को कछपुरा में रोका गया इसके बाद दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग में काबू पाया गया।

इस संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त मालगाड़ी गाडरवारा में एनटीपीवी जा रही थी गाड़ी जबलपुर स्टेशन पहुंचने के बाद उसके गार्ड ने जब चेक किया तो बैगन नंबर डब्लू सी आर बैगन नंबर 2216 1125 781 के ऊपर से धुआं निकल रहा था जिसकी सूचना कंट्रोल को दी गई थी सूचना के बाद गाड़ी को कछपुरा स्टेशन में खड़ा किया गया जहां पर नगर निगम फायर ब्रिगेड के राजेंद्र पटेल विनोद पांडे शंकर सिंह और अलीम खान मौके पर पहुंचे दमकल वाहन लेकर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया घटना की सूचना लगते ही मदन महल आरपीएफ भी मौके पर पहुंच चुकी थी। जानकारी के मुताबिक उक्त गाड़ी के बैंगन में पहले से ही आग लगी हुई थी यह तो अच्छा हुआ कि जबलपुर में उक्त बैगन से धुआं निकलते हुए देख लिया गया जिससे आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो किसी भी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था।

Rate this post

Related Articles

Back to top button