जबलपुर अधारताल में पिता की बेरहम पिटाई: बेटे को चाहिए पूरी संपत्ति, बाप ने कहा मेरा ख्याल कौन रखेगा

जबलपुर, यशभारत। अधारताल के रामनगर में 66 साल के पिता को बेटे ने इतना पीटा गया कि वह घायल हो गया। बेटे को पूरी संपत्ति चाहिए लेकिन पिता का कहना है कि अगर वह पूरी संपत्ति उसे देगा तो फिर उसका ख्याल कौन रखेगा क्योंकि संपत्ति मिलने के बाद बेटा उसे नहीं पूछेगा। अधारताल थाने में शिकायत करते हुए पीडि़त पिता ने बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पिता ने पुलिस से बेटे पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गोविंद कोरी स्व. दुर्गा प्रसाद कोरी 66 वर्ष निवासी रामनगर ने बताया कि घर में विवाद के बाद बेटा बादल सिंग कोरी ने उसके साथ जमकर मारपीट की। बादल सिंह ने बाप-बेेटे के रिश्ते को भुलाकर पिता गोविंद को बेदम तक मारा, लात घूसें, घसीट-घसीट कर उसे घर से बाहर कर दिया। यह नजारा कॉलोनी के जिसने भी देखा वह हैरान हो गया। क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि जरा सी संपत्ति के लिए कोई अपने पिता को जानवरों जैसे कैसे मार सकता है। काफी देर विवाद होने के क्षेत्रीय लोगों ने बीच-बचाव कराया और पिता को बेटे से चुंगल से निकलवाया। पुलिस ने शिकायत पर कलयुगी बेटे की तालाश शुरू कर दी है।
एटीएम से पैसे निकाल रहा था, बाइक हो गई चोरी
तो वहीं दूसरी ओर राकेश कुमार मिश्रा 24 साल निवासी सुहागी ने बताया कि वह मंडी के पास स्थित एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने गया था, जब वह पैसे निकालकर वापस आया तो सामने खड़ी बाइक स्पेल्डर क्रमांक एमपी 20 एमक्यू 7714 को चोर उड़ाकर ले गया, पुलिस ने चोरी का मामला दजज़् कर जांच में लिया है।