जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

विधानसभा चुनाव:- 1000 मेगावॉट बिजली की अतिरिक्त व्यवस्था

Join WhatsApp Group!

जबलपुर यश भारत । प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विद्युत विभाग ने विशेष तैयारी की है। मतदान के दौरान बिजली की सप्लाई के लिए बिजली कंपनियों द्वारा ऐसी योजना बनाई है ताकि इस दिन बिजली सप्लाई बाधित न हो और मतदान में किसी प्रकार की परेशानियां न आएं। इसके लिए 15 नवंबर से 18 नवंबर तक सभी अधिकारियों की 24 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही अतिरिक्त बिजली के लिए आपूर्ति की व्यवस्था की गई है।
जानकारी के अनुसार बिजली की निरंतर सप्लाई के लिए बिजली कंपनियां अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही हैं। हालांकि चुनाव में अनेक इंजीनियर और तकनीकी कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। इसके बावजूद बिजली कंपनियां सतत विद्युत प्रदाय करने के लिए जी जान से जुटी हैं। इसके लिए मप्र पॉवर मैनेजमेंट कंपनी, मप्र पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड, मप्र पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड, मप्र की तीनों विद्युत वितरण कंपनियों ने सभी प्रकार की तैयारियों की समीक्षा कर निर्बाध बिजली देने का प्लान बना लिया है।

p2 5
मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिस ट्रांसफॉर्मर से मतदान केंद्र को विद्युत आपूर्ति की जा रही है वहां दोहरी सप्लाई की व्यवस्था रखी जाए। इतना ही नहीं सभी को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी हालत में निर्वाचन के पूर्व ही सभी मेंटेनेंस का काम कर लिया जाए। मप्र पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड ने सभी विद्युत उत्पादन गृहों को निर्देश दिए हैं कि वह कोयला पर्याप्त मात्रा में रखें और सभी मेंटेनेंस समय पर अच्छे तरीके से पूरा कर लें। पॉवर हाउस के अभियंताओं को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वायलर ट्यूब लीकेज जैसी किसी भी संभावना को खत्म करें और बारीकी से जाँच कर लें, ताकि मतदान के दिन दिक्कत नहीं आए। इसके अलावा किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मेंटेनेंस स्टाफ को सतर्क रहने के निर्देश भी दिए गए हैं। बिजली की माँग और आपूर्ति को लेकर अभी से तैयारी कर ली गई है। इतना ही नहीं मप्र पॉवर मैनेजमेंट कंपनी ने चुनाव के दौरान आवश्यकता पडऩे पर अतिरिक्त बिजली खरीदने की तैयारी कर ली है। इस हेतु शॉर्ट टर्म बिजली परचेज भी किए गए हैं। प्रदेश में चुनाव के दौरान बिजली की कमी न हो इसलिए लगभग 1000 मेगावॉट बिजली की अतिरिक्त व्यवस्था की है।
ताकि किसी इमरजेंसी स्थिति से निपटा जा सके। कंपनी ने अपने सभी सब स्टेशनों पर चाक चौबंद व्यवस्था रखने के निर्देश दिए हैं। हर सब स्टेशन पर कम से कम जूनियर इंजीनियर स्तर का एक अधिकारी मतदान प्रक्रिया के व्यवस्था की है।
इन्होंने कहा…..
मतदान को लेकर बिजली आपूर्ति की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं अंतिम रूप में है, 15 से 18 नवंबर तक सभी की 24 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है मतदान निर्वाध रूप से संपन्न हो इसके लिए सभी सजग हैं अतिरिक्त बिजली की व्यवस्था भी की गई है।

Related Articles

Back to top button