जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

JABALPUR NEWS- चुनावी ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर वाणिज्य कर उपायुक्त को कारण बताओ नोटिस जारीः दो दिन के अंदर जवाब नहीं मिला तो मिलेगी सजा

जबलपुर, यशभारत। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डाॅ. इलैयाराजा टी ने निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों की अवहेलना करने तथा ड्यूटी से अनुपस्थिति रहने पर वाणिज्य कर विभाग के आडिट विंग कार्यालय जबलुपर में पदस्थ उपायुक्त चंद्रशेखर चैहान को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

नोटिस में उपायुक्त वाणिज्यिक कर आडिट विंग को दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं। समय पर और समाधान कारक स्पष्टीकरण प्राप्त न होने की स्थिति में उन्हें मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण,नियमन एवं अपील) 1966 के नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है।

जिला निर्वाचन कार्यालय स्थानीय निर्वाचन से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपायुक्त वाणिज्यिक कर आडिट विंग जबलपुर चंद्रशेखर चैहान को त्रि-स्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के निर्वाचन कार्य में बरगी क्षेत्र में जोनल सेक्टर अधिकारी का दायित्व सौंपा गया था। लेकिन वे इस दायित्व पर उपस्थित ही नहीं हुये। विगत दिनों स्वयं कलेक्टर द्वारा इस क्षेत्र के किये गये निरीक्षण के दौरान भी श्री चैहान अनुपस्थित थे। इसके साथ ही निर्वाचन ड्यूटी से उनके अनुपस्थित रहने की सूचना रिटर्निंग अधिकारी द्वारा भी जिला निर्वाचन कार्यालय को दी गई थी।

अनियमितताओं के कारण उचित मूल्य दुकान निलंबित
कलेक्टर कार्यालय की खाद्य शाखा ने जन सहकारी उपभोक्ता द्वारा संचालित फूटाताल स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान क्रमांक 3316076 को निलंबित कर दिया है। जिला आपूर्ति नियंत्रक नुजहत बानो बकई के अनुसार यह कार्यवाही इस उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न आवंटन में बरती जा रही अनियमितताओं की शिकायतों की कनिष्ट आपूर्ति नियंत्रक सिद्धार्थ राय द्वारा कराई गई जांच के बाद की गई। आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि निलंबित उचित मूल्य दुकान के उपभोक्ताओं को नवोदय प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकान क्रमांक 3316116 से संलग्न किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App