Ertiga की कीमत को कम करने आ रही है Kia की लक्ज़री 7-सीटर SUV, झन्नाटेदार फीचर के साथ मिलेगा आपको तगड़ा इंजन
Ertiga की कीमत को कम करने आ रही है Kia की लक्ज़री 7-सीटर SUV, झन्नाटेदार फीचर के साथ मिलेगा आपको तगड़ा इंजन जी हाँ अब किआ मोटर्स (Kia Motors) ने त्यौहार सीजन को देखते हुए देश के वाहन बाजार में किआ कैरेंस के नए एडिशन किआ कैरेंस एक्स लाइन (Kia Carens X-Line) को पेश किया है। साथ ही इसे दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। साथ ही इस कंपनी ने अपनी इस नई एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ साथ कई प्रकार के भी बदलाव को देखा गया है।
Ertiga की कीमत को कम करने आ रही है Kia की लक्ज़री 7-सीटर SUV, झन्नाटेदार फीचर के साथ मिलेगा आपको तगड़ा इंजन
Kia Carens X Line का दमदार के साथ होगा तगड़ा इंजन
साथ ही आपको बता दे की किआ कैरेंस एक्स लाइन (Kia Carens X-Line) के इंजन में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। इसके साथ ही डीजल इंजन की जानकारी दे टी तो इसमें आपको चार सिलेंडर वाला 1493 सीसी का इंजन भी शामिल किया गया है। साथ ही जिसकी क्षमता 4,000 आरपीएम पर 114.41 bhp का अधिकतम पावर और 1500-2750 आरपीएम पर 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता को रखता है। साथ ही इस कंपनी ने इसमें 6 स्पीड ऑटोमैटिक टाँसमिशन को जोड़ा गया है।
यह भी पढ़िए :- BMW की नई कार आपके घर में लगायेगी चार चाँद, शानदार लुक और तबड़ातोड़ इंजन के साथ महक उठेगा घर
Kia Carens X Line के ब्रांडेड फीचर्स की डिटेल्स
इस कंपनी ने किआ कैरेंस एक्स लाइन (Kia Carens X Line) में क्रोम ग्रिल गार्निश, मैट ग्रेफाइट फिनिश, सिल्वर कैलिपर्स, फ्रंट और रियर बम्पर गार्निश, ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल, टेलगेट पर एक्स-लाइन लोगो और ब्लैक रियर स्किड प्लेट दिए हैं। इसमें आपको डुअल-टोन में 16- इंच के अलॉय व्हील के साथ साथ कई शानदार फीचर्स को भी शामिल किया गया है।
यह भी पढ़िए :- Samsung Galaxy F54 5G का शानदार स्मार्टफोन, अब आ रहा है तगड़े फीचर के साथ जानिए कैमरा क्वीलिटी
साथ ही सके लुक को काफी इम्प्रूव कर दिया गया हैं। इस कंपनी ने अपनी इस एसयूवी के एक्सटीरियर के साथ इंटीरियर में भी काफी बदलाव को किया गया है। जैसे कि इसमें आपको सेज ग्रीन और ब्लैक इंटीरियर, ब्लैक कलर के ट्रिम्स और रूफ लाइनिंग, ऑरेंज सिलाई के साथ सेज ग्रीन कलर के सीट और आर्मरेस्ट और सिल्वर डोर हैंडल देखने की मिल जाते हैं।
Ertiga की कीमत को कम करने आ रही है Kia की लक्ज़री 7-सीटर SUV, झन्नाटेदार फीचर के साथ मिलेगा आपको तगड़ा इंजन
Kia Carens X Line की जानिए कीमत
साथ ही इस एसयूवी को कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ बाजार में पेश किया गया है। जिसमें पहला पेट्रोल डीसीटी वेरिएंट है और दूसरा डीजल 6 स्पीड ऑटोमैटिक वेरिएंट भी शामिल किया गया है। इसके कीमत की बात करें तो किआ कैरेंस के पेट्रोल डीसीटी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 18.94 लाख रुपये और डीजल 6 स्पीड ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 19.44 लाख रुपये तक रखी गई है।
यह भी पढ़े :-
अब नहीं हटाए जाएंगे अतिथि शिक्षक, CM शिवराज की फटकार के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने स्थगित किया आदेश
Ertiga की कीमत को कम करने आ रही है Kia की लक्ज़री 7-सीटर SUV, झन्नाटेदार फीचर के साथ मिलेगा आपको तगड़ा इंजन