ईद-उल-फित्र आज: एक-दूसरे से गले लगकर दी गई ईद की शुभकामनाएं

सुबह ईदगाहों में अदा की गई नमाज
जबलपुर,यशभारत। 30 दिनों तक रोजे और इबादत करने के बाद आज गुरूवार को मुस्लिम धर्मावलंबियों के द्वारा ईद-उल-फित्र की नमाज अदा करने के बाद ईद मनाई गई। नमाज अदा करने के बाद सभी ने ईदगाहों में एक-दूसरे को गले लगकर पर्व की बधाईयां दीं । जानकारी के अनुसार ईदगाह कला रानीताल में मुफ्ती ए आजम मप्र हजरत मौलाना डॉ मुशाहिद
रजा कादरी ने संबोधन देते हुए अमन-चैन की कामना की और वहीं सुबह करीब साढे दस बजे नायबे मुफती ए आजम मप्र हजरत सूफी जियाउल हक कादरी ने ईद की नमाज
अदा कराई। रानीताल ईदगाह के अलावा मोमिनपुर ईदगाह, जामा मस्जिद सदर, गढ़ा, मंसूराबाद, जामा मस्जिद बड़ी ओमती, पीएसएम मस्जिद, फूटाताल मस्जिद में भी अकीदतमंदों द्वारा ईद की नमाज अदा करते हुए पर्व मनाया। इस मौके पर बड़ी संख्या में अकीदतमंदों और रोजदारों की उपस्थिति रही। उधर दूसरी तरफ पर्व को लेकर पुलिस व्यवस्था की मुस्तैद रही।
मुफ्ती-ए-आजम ने दिया संदेश…
ईद के दौरान ईदगाह कला रानीताल में मुफ्ती ए आजम मप्र हजरत मौलाना डॉ मुशहिद रजा कादरी ने कहा कि आज के दिन गरीबों की अधिक से अधिक संख्या में मदद की जानी चाहिए जिससे वे भी ईद की खुशियां मना सकें। इसके साथ ही मौलाना साहब ने शहरवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।