
बिलासपुर, यशभारत। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर भूकंप दर्ज किया गया है। हालांकि इसकी तीव्रता काफी कम थी। जानकारी के मुताबिक रविवार 2 बजकर 18 मिनट पर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भूकंप के चलते लोगों को कंपन महसूस हुआ। हालांकि इसे काफी कम लोग महसूस कर पाए। भूकंप वेधशाला की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक भूकंप 5 किलोमीटर की गहराई पर आया जिसका केंद्र बिलासुपर के पास था। अच्छी बात यह रही कि इस भूकंप से किसी भी प्रकार की जानमाल की हानि की कोई खबर नहीं है।