टमाटर बेचकर कमाए थे 30 लाख : बदमाशों ने किसान का गला घोंटकर मार डाला

17 7

अमरावती, एजेंसी। आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां टमाटर किसान नरेम राजशेखर रेड्डी (62) की मदनपल्ले मंडल के बोडिमल्लादिने गांव में लूट के लिए हत्या कर दी गई। पुलिस को आशंका है कि उनकी हत्या मंगलवार की रात उस समय की गई, जब वह दूध देने गांव जा रहे थे। हमलावरों ने उन्हें रोक लिया, हाथ-पैर बांध दिए और तौलिए से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पत्नी ने पुलिस को बताया कि कुछ अज्ञात लोग टमाटर खरीदने के बहाने खेत में आए थे। जब उसने उन्हें बताया कि उनका पति गांव गया है, तो वे वहां से चले गए।बताया जा रहा है कि किसान ने हाल ही में बाजार में टमाटर बेचकर 30 लाख रुपये कमाए थे। हत्या के तार इसी से जुड़े होने की आशंका है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि किसान के पास कोई पैसा था या नहीं। पुलिस ने कहा कि वे सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) केशप्पा ने कहा कि मामले को सुलझाने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Rate this post