शराबी चालक ने जहांगीराबाद के बाड़े में चढ़ाया ट्रक, बड़ा हादसा टला
जबलपुर, यशभारत। तीन पत्ती चौक के पास एक शराबी ट्रक, चालक द्वारा जहांगीराबाद के बाड़े में शराब पीकर ट्रक चढ़ाने की घटना सामने आ रही है, जिसमें की ट्रक चालक ने इतनी ज्यादा मात्रा में शराब पी ली की विपरीत दिशा में जहांगीराबाद क्लब के बाड़े में गाड़ी चढ़ा दी। हालांकि अभी तक मामले में किसी भी जन-हानि की खबर सामने नहीं आई है, परन्तु दो दुकानों के पास खड़ी टू-व्हीलर क्षतिग्रस्त हो गईं। व्यापारियों का कहना था, कि ट्रक चालक ने जैसे ही गाड़ी दीवार पर चढ़ाई वैसे ही भीड़ ने ट्रक को चारों ओर से घेर लिया, परन्तु ट्रक चालक के साथ ट्रक की महिला मालिक मौजूद थीं जिसके बार ट्रक चालक मौके से फरार हो गया एवं महिला भी धीरे से घटनास्थल से नदारत हो गई। मौके पर मौजूद व्यापारियों ने पुलिस को सूचना देकर घटना से अवगत कराया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक तीन पत्ती में मौजूदा एमपीईबी कार्यालय का है। पुलिस द्वारा मामले को जांच में लेकर आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।