जबलपुर, यशभारत। पाटन के कैथरा गांव में सरपंच और उसके साथियों ने पालतू कुत्ते को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। दरअसल सरपंच और उसके साथी कुत्ते के भौंकने की आवाज से तंग आ चुके थे। जिसके कारण सरपंच और उसके साथी अपने पड़ोसी के घर पहुंचे और कुत्ते के सिर में जमकर लाठी भांजी। जिससे कुत्ते ने अपना दम तोड़ दिया। घटना के बाद पाटन के ग्राम केथरा निवासी अरविंद गर्ग ने कुत्ते की मौत के बाद नुनसर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता अरविंद गर्ग ने शासकीय तलैया में कब्जे की शिकायत शासन-प्रशासन से की थी। जिसके बाद से ही सरपंच शिकायतकर्ता से रंजिश रखता था। इसी रंजिश के चलते सरपंच और उसके आधे दर्जन साथी शुक्रवार को शिकायतकर्ता के घर में लाठियां लेकर घुसे और कुत्ते की जमकर पिटाई की। इस दौरान सरपंच के एक साथी ने बकायदा कुत्ते की मारपीट का वीडियो भी बनाया। जिसमें सरपंच के साथियों ने कुत्ते को घसीटते हुए पहले छत से नीचे उतारा। फिर घर के बाहर ले जाकर कुत्ते के सिर में जमकर लाठी-डंडे बरसाई। सरपंच और उसके साथी हैवान की तरह कुत्ते पर तब तक हमला करते रहे जब तक कुत्ते ने अपना दम नहीं तोड़ दिया। शिकायतकर्ता का कहना है कि सरपंच के खिलाफ वह चुनाव भी लड़ा था तभी से रंजिश चल रही थी।