गहमागहमी के बीच हुए जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव , आठ सौ से ज्यादा अधिवक्ता मतदान में निभा रहे भागीदारी

नवीन कार्यकारिणी के गठन के लिए 25 अधिवक्ता चुनाव मैदान में आजमा रहे किस्मत / अध्यक्ष के लिए 5 अधिवक्ताओं के बीच मुकाबला
कटनी, यशभारत। जिला अधिवक्ता संघ की नवीन कार्यकारिणी के गठन के लिए आज गुरुवार को चुनाव कराए जा रहे हैं। चुनाव को लेकर जिला न्यायालय झिंझरी में सुबह से ही भारी गहमागहमी रही। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य के पदों के लिए 25 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 844 अधिवक्ता मतदाता कर रहे हैं। मतदान की प्रक्रिया सुबह ठीक साढ़े 10 बजे से शुरू हुई, जो कि शाम 5 बजे तक चलेगी। आज मतदान के बाद कल सुबह 10.30 बजे से मतगणना की जाएगी।
इसके पहले चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे अधिवक्ताओं द्वारा एक दिन पहले तक अपने अपने पक्ष में माहौल बनाने का भरसक प्रयास किया गया। अधिवक्ताओं से जनसम्पर्क करते हुए मतदान की अपील की गई।अब देखना यह है कि अधिवक्ताओं ने इस बार किसके सिर जीत का सेहरा बांधा है। जानकारी के मुताबिक जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष पद के लिए इस बार 5 अधिवक्ता चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिसमे पूर्व अध्यक्ष अमित शुक्ला के साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता ललित कुमार त्रिपाठी, राकेश कुमार यादव, रविन्द्र जायसवाल एवं शिशिर निगम शामिल है। जिला अधिवक्ता संघ के मीडिया प्रभारी नितिन विश्वकर्मा ने बताया कि इस बार 844 अधिवक्ता मतदान में हिस्सा लेकर नवीन कार्यकारिणी का चुनाव कर रहे हैं। आज 21 दिसंबर को मतदान के बाद कल दूसरे दिन 22 दिसंबर को मतगणना होगी और इसके उपरांत परिणामों की घोषणा की जाएगी। चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए आर पी चतुर्वेदी को चुनाव अधिकारी बनाया गया, जिनकी देखरेख में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुए।
उपाध्यक्ष सहित इन पदों पर के लिए हो रहा चुनाव
बताया जाता है कि जिला अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष पद के लिए दिनेश निगम, संतोष कुमार परौहा संतू, सचिव पद के लिए जीत नारायण जायसवाल, राज कुमार तिवारी, सुखवीर सिंह गरचा सुख्खी, सहसचिव पद के लिए लुकेन्द्र कुमार दुबे लोकेन्द्र, मीत धवल, राजेश कुमार वर्मा, रणजीत चौहान, कोषाध्यक्ष पद के लिए अजय सिंह चौहान, निर्मल दुबे, कार्यकारिणी सदस्य के 7 पदों के लिए अजय जायसवाल, श्रीमती अंजुला सरावगी, दुष्यंत गुप्ता सोनू, सुश्री मांडवी मिश्रा पाण्डेय, श्रीमती मीना सिंह बघेल, नानकराम देवानी, संदीप कुमार जायसवाल, सुदेश सिंह गहरवार, सुरेन्द्र कुमार शुक्ला चुनाव मैदान में है। पुस्तकालय प्रभारी पद के लिए एकमात्र संदीप नायक द्वारा नामांकन भरा गया था, जिस पर उन्हें निर्विरोध निर्वाचित किया गया।
29 नवम्बर से शुरू हुई थी प्रक्रिया
मीडिया प्रभारी नितिन विश्वकर्मा ने बताया कि जिला अधिवक्ता संघ के सामान्य निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का सिलसिला 29 नवंबर से शुरू हो गया था। नाम निर्देशन पत्रों की जांच 4 दिसंबर को की गई। 5 दिसंबर को नाम वापसी का दिन निर्धारित था। नाम वापसी के उपरांत निर्वाचन में भाग लेने वाले अभ्यथियों के नामों की सूची 6 दिसंबर को जारी की गई। सभी पदों के लिए कुल 26 अधिवक्ता चुनाव मैदान में हैं।