रोहित नगर बावडिय़ाकला में मां भगवती की भक्ति में लीन हुए श्रद्धालु

रोहित नगर बावडिय़ाकला में मां भगवती की भक्ति में लीन हुए श्रद्धालु
– विशाल झांकी का किया जा रहा भव्य आयोजन
यश भारत भोपाल। नवरात्र के पावन अवसर पर राजधानी भोपाल के रोहित नगर, चौक बावडिय़ाकला क्षेत्र में श्रद्धालु मां भगवती की भक्ति में लीन हैं। विशाल झांकी के दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। पूजन पाठ का आयोजन लगातार किया जा रहा है। इस आयोजन ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया है। श्रद्धालु दूर-दूर से आकर मां भगवती के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। आयोजन समिति के अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने बताया कि इस आयोजन की अगुवाई रामेश्वर मोहे के नेतृत्व में की जा रही है। समिति के सभी सदस्य और कार्यकर्ता तन-मन-धन से इस धार्मिक कायक्रम की सफलता में जुटे हैं।

पंडित लोकेश कृष्ण शास्त्री द्वारा प्रतिदिन कथा का वाचन कर रहे हैं। उनकी कथा सुनने के लिए न केवल आसपास के इलाकों से, बल्कि दूर-दराज के गांवों और शहरों से भी श्रद्धालु आ रहे हैं। भक्तों की भीड़ से पूरा पंडाल गूंज रहा है और वातावरण पूरी तरह भक्ति रस में डूबा हुआ है।
भक्तों की सुविधा और स्वच्छता पर विशेष ध्यान
समिति के मीडिया प्रभारी सुनील मसानी ने बताया कि आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की सुविधा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता और सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं। पूरे परिसर में नियमित सफाई की जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए समिति के स्वयंसेवक लगातार सेवा में लगे हुए हैं। पंडाल में बैठने की समुचित व्यवस्था, पीने के पानी और प्रसाद वितरण की सुव्यवस्थित योजना बनाई गई है।

भक्ति और सेवा का अद्भुत संगम
मां भगवती की इस भव्य झांकी ने पूरे क्षेत्र को एकता, आस्था और भक्ति के रंग में रंग दिया है। समिति के सदस्य सामूहिक प्रयास से इस धार्मिक उत्सव को सफल बना रहे हैं। श्रद्धालु भी इस अवसर पर बढ़-चढक़र योगदान दे रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने भी आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन न केवल समाज में श्रद्धा और भक्ति को बढ़ाते हैं, बल्कि आपसी सौहार्द और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित करते हैं। नवरात्रि के नौ दिनों तक चलने वाला यह धार्मिक आयोजन आने वाले समय में भी क्षेत्र की आस्था और परंपरा को जीवित रखेगा।








