जबलपुरमध्य प्रदेश

वेतन से वंचित सफाई कर्मियों ने फिर रांझी में किया हंगामा

सड़क पर फैलाया कचरा,नारेबाजी की और बैठे धरने पर

जबलपुर यश भारत। 4 महीने से वेतन न मिलने के कारण रुष्ट सफाई कर्मचारियों ने आज फिर रांझी में जमकर बवाल काटा। सुबह से जमा कर्मियों ने पहले तो क्षेत्र की सड़कों पर कचरा फैला दिया और उसके बाद नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जिससे काफी देर तक हंगामा की स्थिति बनी रही। प्रदर्शनकारियो का कहना था कि उन्हें पिछली चार महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। पूर्व में जब जब वेतन को लेकर उनके द्वारा हंगामा किया गया था।

नगर निगम के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आश्वासन दिया था कि जल्द ही उनका वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो आज एक बार फिर सफाई कर्मी मैदान में उतर गए और उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। सबसे पहले तो उन्होंने सड़क पर कचरा फैला दिया और निगम अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। काफी देर तक हंगामा करने के बाद महिला और पुरुष कर्मचारियों ने वहीं धरना प्रदर्शन भी शुरू कर दिया था।

08 3

इनका आरोप है कि वेतन भुगतान न होने के कारण ना तो उनके घर का खर्च चल पा रहा है और ना ही वे बच्चों की फीस चुका पा रहे है स्थिति यहां तक पहुंच चुकी है कि कई परिवारों में तो खाने की लाले पड़ गए हैं बिल जमाना होने के कारण बिजली कट गई है। अनेक बार ध्यान आकर्षित करने के बाद भी जिम्मेदार उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे जिसके कारण मजबूरी में उन्हें यह कदम उठाना पड़ रहा है। मंगलवार को भी इसी क्षेत्र में सफाई कर्मियों के द्वारा प्रदर्शन और हंगामा किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button