जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
फ्लाई ओवर के नीचे मिली युवक की लाश: कोतवाली पुलिस शिनाख्ती के प्रयास में जुटी

जबलपुर,यशभारत। कोतवाली थानांतर्गत चेरीताल स्थित फ्लाई ओवर निर्माण के पास शनिवार दोपहर करीब 3 बजे अज्ञात युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया और जांच शुरू की। इस संबंध में कोतवाली सीएसपी रीतेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचन मिली कि चेरीताल फ्लाई ओवर के नीचे एक युवक की लाश पड़ी है जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक की शिनाख्ती के प्रयास शुरू किए।