CRIME NEWS JABALPUR, प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने खाया जहर, केंट में चलते चलते ही वृद्ध की थम गयीं सांसे
युवक 3 दिन से था तनाव में, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

जबलपुर, यशभारत। पनागर थाना अंतर्गत प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया। जब परिजनों ने युवक के मुंह से झाग निकलते हुए देखी तो आवक रह गए। जिसके बाद तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही युवक ने दम तोड़ दिया। तो वहीं थाना केंट अंतर्गत चलते चलते ही एक वृद्ध को सीने में दर्द हुआ और थोड़ी देर बाद ही उसकी रोड पर ही मौत हो गयी। जिसके बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
पनागर पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पवन ठाकुर 22 सलैया का रहने वाला था। जो पेशे से मजदूरी का काम करता था। जिसने जहर खाकर आत्महत्या कर दी। फिलहाल युवक की मौत के बाद प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि युवक का कहीं प्रेम प्रसंग था, जिसके चलते वह करीब तीन दिनों से तनाव में था और यही तनाव मौत का कारण बना। अब पूरी पुलिस जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
हाथ रिक्शा चलाता था वृद्ध
वहीं थाना केण्ट में रोहित कुलपरिया 22 वर्ष निवासी दुर्गा नगर ग्वारीघाट ने सूचना दी कि उसके पिता पारतीवान 60 वर्ष जो हाथ रिक्शा चलाते हैं की पेंटीनाका चौराहा पर अटैक आ जाने से मौत हो गयी है। युवक के अचेत होने पर आसपास राहगीरों की भीड़ लग गयी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर, पीएम हेतु भेजते हुए विवेचना में लिया है।