CRIME : लूट की वारदात के बाद गायब हुए आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार : अनेक घटनाओं का हो सकता है खुलासा

ग्वालियर l लूट की वारदात के बाद गायब हुए आरोपी को थाटीपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी पिछले तीन माह से पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस उसके घरकी निगरानी लगातार कर रही थी। जैसे ही आरोपी अपने घर में पहुंचा पुलिस ने उसे धर दबोचा।
दरअसल 23 मार्च 2024 को सरकारी क्वार्टर निवासी राघवेन्द्र माथुर से मोबाइल लूट की वारदात को एक बाइक सवार ने अंजाम दिया था। वारदात के बाद पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर मामले की जांच की तो पता चला कि बाइक सवार सिटी सेंटर इलाके की तरफ भागा है। इसका पता चलते ही पुलिस ने जाँच की तो पता चला कि वारदात को अंजाम सिटी सेंटर स्थित अलकापुरी निवासी अजय आदिवासी ने दिया है।
पुलिस ने जब उसके घर पर दबिश दी तो पता चला कि आरोपी फरार हो गया है। पुलिस को बीते रोज सूचना मिली थी कि पुलिस जिसे तलाश रही है वह बदमाश अपने घर आया है। इसका पता चलते ही पुलिस की एक टीम उसकी घेराबंदी के लिए लगाई गई। पुलिस का पता चलते ही वह छतों के रास्ते घर में दाखिल हो रहा था। जैसे ही पुलिस की नजर उस पर पड़ी तो वह छत की तरह ही भागा, लेकिन पुलिस से बच नहीं सका। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।सीएसपी मुरार राजीव जंगले ने बताया कि एक मोबाइल लुटेरे को पकड़ा है। पकड़े गए लुटेरे से पूछताछ की जा रही है, पूछताछ में कुछ अन्य घटनाओं का खुलासा होने की उम्मीद है।